लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में कृष्ण-राधा के वेश में बच्चों की दिखी मनमोहक झलक

जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों की प्रतिभा से गूंजा सिद्धार्थ सेमिनार हॉल

By SUJIT KUMAR | August 14, 2025 4:54 PM

जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों की प्रतिभा से गूंजा सिद्धार्थ सेमिनार हॉल औरंगाबाद कार्यालय. गुरुवार को लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ सेमिनार हॉल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मटकी फोड़कर किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से भर उठा. इसके पश्चात बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के विविध रूपों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी. उनकी आकर्षक वेशभूषा और अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. भक्ति गीतों, नृत्यों और सुंदर सजावट ने पूरे सेमिनार हॉल को कृष्णमय बना दिया. उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना की. विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि श्रीकृष्ण और राधा का जीवन हमें प्रेम, करुणा, सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का बाल्यकाल हमें सरलता सिखाता है, उनका यौवन मित्रता और निस्वार्थ प्रेम का आदर्श है तथा महाभारत का उनका उपदेश हमें कर्तव्यनिष्ठा और साहस का मार्ग दिखाता है. युवा पीढ़ी को इन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में सद्भावना, सत्य व न्याय की स्थापना करनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार दूबे एवं प्री-प्राइमरी की हेड मिस्ट्रेस अपेक्षा की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है