सदर अस्पताल की जेनरिक दवा दुकानों पर दलाल सक्रिय, मरीजों की जेब हो रही ढीली
औरंगाबाद सदर : सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता कोई नई बात नहीं. पहले भी अस्पताल दलालों को लेकर चर्चा में रहा है, पर उन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. पहले जहां सदर अस्पताल में आये मरीजों को बहला-फुसला कर दलाल इलाज के लिए उन्हें निजी क्लिनिक की चौखट तक […]
औरंगाबाद सदर : सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता कोई नई बात नहीं. पहले भी अस्पताल दलालों को लेकर चर्चा में रहा है, पर उन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. पहले जहां सदर अस्पताल में आये मरीजों को बहला-फुसला कर दलाल इलाज के लिए उन्हें निजी क्लिनिक की चौखट तक ले जाया करते थे, वहीं अब दलाल मरीजों को एक नये तरीके से ठगने का काम शुरू कर दिये हैं. सदर अस्पताल कैंपस में चल रही जेनेरिक दवा दुकानों से सांठगांठ कर दलाल मरीजों को जेनेरिक दवा खरीदवाने के नाम पर उनकी जेब ढीली कर रहे हैं या यूं कहें कि दवाओं की खरीदारी के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है.
सदर अस्पताल के कर्मी ही भी इसे दबी जुबान स्वीकार करते हैं. भोले-भाले मरीजों को जब इलाज के दौरान दवाओं की जरूरत पड़ती है तो पूर्व से सक्रिय दलाल ऐसे मरीजों को भांप कर उन्हें पहले से तय जेनरिक दवा दुकानों पर ले जाया करते हैं और दवा खरीदवाने के साथ ही उनसे मोटे रुपये मेडिकल काउंटर पर भुगतान करवाते हैं. इसके बाद दलाल मेडिकल दुकानदारों से पहले से तय 20 से 25 प्रतिशत कमीशन वसूल रहे हैं. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में पूर्व से दो जेनरिक मेडिकल संचालित हैं, लेकिन हाल ही में एक नई दवा दुकान के खुल जाने से इनकी संख्या अब तीन हो गयी है.
