स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने संगठन मजबूती का लिया संकल्प

AURANGABAD NEWS.अनुग्रह स्मारक में रविवार को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की. कार्यक्रम में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया.

By SUJIT KUMAR | December 28, 2025 5:36 PM

फोटो नंबर-13- स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. अनुग्रह स्मारक में रविवार को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की. कार्यक्रम में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान नये वर्ष में संगठन से संबंधित होने वाले कार्यों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गयी. सभी लोगों ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वे तत्परता से कार्य करेंगे. संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जायेगा. इसकी शुरुआत मकर संक्रांति के अवसर पर होगी. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिले के किसी गांव में आमजनों के बीच कार्यक्रम होगा. ठंड को देखते हुए उक्त गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया जायेगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह,अरविंद सिंह, जिला पार्षद गायत्री देवी, सुरेंद्र यादव,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, चुलबुल सिंह, बारुण प्रखंड अध्यक्ष देवंती देवी, युवा नेता सूरज कुमार राय, वरिष्ठ नेता अक्षय लाल पासवान, अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, नवीन कुमार शर्मा, अंबिका पासवान, विजय पांडेय, राशिद अली खान, सल्लू खान, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है