बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप ने निकाला आक्रोश मार्च

AURANGABAD NEWS.रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, दीपू के हत्यारों को फांसी दो, औरंगाबाद में गो हत्या बंद करो और धर्मानांतरण पर रोक लगाओ के नारे से औरंगाबाद जिला मुख्यालय गूंज उठा.

By SUJIT KUMAR | December 28, 2025 4:35 PM

गो हत्या बंद करने और धर्मानांतरण पर रोक लगाने की उठायी आवाज फोटो नंबर-10-आक्रोश मार्च में शामिल विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, दीपू के हत्यारों को फांसी दो, औरंगाबाद में गो हत्या बंद करो और धर्मानांतरण पर रोक लगाओ के नारे से औरंगाबाद जिला मुख्यालय गूंज उठा. विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, गो रक्षा दल व भाजपा के कार्यकर्ता भी विरोध मार्च में शामिल हुए. मार्च धर्मशाला चौक से मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंचा, जहां नुक्कड़ सभा के माध्यम से वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं और विभिन्न मुद्दों पर विरोध जताया. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत समरसता प्रमुख रंजीत कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. इसी के तहत आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला गया. प्रदर्शन में शामिल मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, विहिप के जितेंद्र सिंह परमार, डॉ संत प्रसाद, रंजीत कुमार आदि लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है. दीपू दास नामक हिंदू की सरेआम हत्या कर दी गयी. साथ ही धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है. औरंगाबाद जिले में भी कई जगहों पर जबरन लोगों को धर्मनांतरण कराने का प्रयास किया गया. गौ हत्या भी खुलेआम हो रही है. लेकिन, इस पर प्रशासन की नजर नहीं जा रही है. आखिर हम कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे. धर्म परिवर्तन की आड़ में सनातन को कमजोर करने का साजिश की जा रही है. प्रदर्शन के माध्यम से स्पष्ट किया जा रहा है कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे.प्रदर्शन में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिता सिंह, करिश्मा सिंह, विकास बारूद, सुबोध कुमार, रजनीश कुमार, राकेश सिंह, आसू कुमार, अमन कुमार, मोहित कुमार, शशांक शेखर, राहुल कुमार, चिकू कुमार, रानी पांडेय, सुदेश्वर पासवान, राहुल बजरंगी, नवीन पाठक, शुभम सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है