ओबरा विधायक को किया गया सम्मानित, ग्रामीणों ने पुनपुन नदी पर पुल निर्माण पर दिलाया ध्यान
AURANGABAD NEWS.ओबरा प्रखंड की महुआंव पंचायत के महुआंव टोला महेशपुर गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित कर ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र को सम्मानित किया गया.
ओबरा विधायक का हुआ सम्मान समारोह, ग्रामीणों ने पुनपुन नदी पर पुल निर्माण पर दिलाया ध्यान फोटो नंबर-5- कार्यक्रम में शामिल विधायक. प्रतिनिधि, ओबरा. ओबरा प्रखंड की महुआंव पंचायत के महुआंव टोला महेशपुर गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित कर ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता समाजसेवी लौकेश प्रजापति व संचालन बुद्धा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरेंद्र कुमार कुशवाहा ने किया. भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष राहुल राजने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग मौजूद थे. विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने कई मांगे उठायी. कहा कि महुआंव स्थित महेशपुर पुनपुन नदी पर अब तक पुल निर्माण नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. खासकर स्कूली बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन, किसी तरह की पहल नहीं की गयी. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए विभागीय मंत्री व अधिकारियों का ध्यान दिलाया जायेगा. मौके पर लोजपा नेता रमेश पासवान,पूर्व जिला पार्षद संजय सोम, चिंटू मिश्रा, इंदल यादव, उपेंद्र पासवान, बिटू यादव, चंदन यादव, अभिषेक तिवारी, विकास कुमार, अवध बिहारी, सुरेश चौधरी, रामेश्वर चौधरी, सीता चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
