नक्सल इलाके में मिला एके 47 का 81 पीस कारतूस

देव के ढकपहरी इलाके में पुलिस का चला सर्च अभियान

By SUJIT KUMAR | August 13, 2025 7:35 PM

देव के ढकपहरी इलाके में पुलिस का चला सर्च अभियान देव. नक्सलियों के खिलाफ नक्सल इलाके में पुलिस का अभियान तेज गति से चल रहा है. स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से नक्सल इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एंटी नक्सल अभियान के दौरान देव प्रखंड के सागरपुर-ढकपहरी इलाके से अत्याधुनिक हथियार एके 47 का 81 पीस कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर औरंगाबाद पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से लगातार एंटी नक्सल अभियान चला रही है. इसी क्रम में देव थाना क्षेत्र के सागरपुर-ढकपहरी के जंगली क्षेत्रों के आस-पास कुछ प्वांईट को चिह्नित कर अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के क्रम में डीएसएमडी द्वारा तेज बीप की आवाज आने पर आस-पास के पत्थरों को हटाकर जांच की गई तो एके 47 का 81 पीस कारतूस बरामद किया गया. इस संदर्भ में 13 अगस्त को देव थाना में कांड संख्या-196/25 दर्ज की गयी. बताया गया कि पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल ध्वस्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है