मेहंदी प्रतियोगिता में 75 प्रतिभागी हुए सम्मानित
AURANGABAD NEWS. प्रखंड मुख्यालय स्थित एंजेल मेकओवर व आदर्श कंप्यूटर परिसर में रविवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जूही कुमारी व जिला पार्षद रूपांजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्रतिनिधि, ओबरा.
प्रखंड मुख्यालय स्थित एंजेल मेकओवर व आदर्श कंप्यूटर परिसर में रविवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जूही कुमारी व जिला पार्षद रूपांजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर शिप्रा जायसवाल व संचालन प्रोग्रामर विकास जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों को संस्था की तरफ से मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जज के रूप में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूरी बारीकी से प्रतियोगिता का अवलोकन किया. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाली नीतू कुमारी, कामिनी कुमारी, स्वर्ण, प्रवीण, शिवानी राज सहित 10 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद ने कहा कि आयोजनकर्ता ने छात्राओं का हौसला बुलंद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है. इधर, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सुदूर इलाके की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिखाया कि उनमें हूनर की कमी नहीं है, सिर्फ निखारने की जरूरत है. आयोजक शिप्रा जायसवाल व प्रोग्रामर विकास जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुदूर इलाके से आकर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर सरवन गिरी,आफताब आलम, महजबीन खातून, सोनी कुमारी, अमरेश कुमार, एंजेल राज, ऋषि कुमार, छात्रा खुशी पांडेय, सोनम कुमारी, स्वीटी कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, अंतरा जायसवाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
