पोलदारों ने परिचय पत्र के लिए दिया धरना

पोलदारों ने परिचय पत्र के लिए दिया धरना फोटो नंबर-5,परिचय- धरना पर बैठे पोलदार संघओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड परिसर में सोमवार को पोलदार संघ ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पोलदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रजापति ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोडिंग व अनलोडिंग सहित अन्य काम के लिए पोलदारों को जब तक उचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:03 PM

पोलदारों ने परिचय पत्र के लिए दिया धरना फोटो नंबर-5,परिचय- धरना पर बैठे पोलदार संघओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड परिसर में सोमवार को पोलदार संघ ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पोलदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रजापति ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोडिंग व अनलोडिंग सहित अन्य काम के लिए पोलदारों को जब तक उचित मजदूरी नहीं मिलेगा तब तक काम बंद रहेंगे. शाम सात बजे के बाद से डबल मजदूरी और पोलदारों को परिचय पत्र मुहैया कराने की मांग की गयी. यदि मांगे पूरी नहीं होने पर जिले के पदाधिकारियों के समक्ष आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर संघ के नेता परीखा सिंह यादव, राजेंद्र सिंह, नंदलाल यादव, कपिल पासवान, वीरेंद्र राम व उपेंद्र,धीरेंद्र शामिल थे.