उद्यमियों को मिलेगी सभी मुलभूत सुविधाएं, बियाडा परिसर में जल निकासी की होगी व्यवस्था
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र व बियाडा का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र व बियाडा का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
औरंगाबाद शहर. शहर के औद्योगिक क्षेत्र एवं ग्रोथ सेंटर बियाडा में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे व्यवसायियों को इससे राहत मिलेगी. इसको लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. शुक्रवार को डीएम ने औरंगाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित औद्योगिक क्षेत्र एवं ग्रोथ सेंटर, बियाडा का निरीक्षण किया. डीएम ने बियाडा परिसर में स्थापित औद्योगिक इकाइयों की स्थिति, कार्यप्रणाली तथा उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उद्यमियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं से अवगत हुईं. उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए जिला उद्योग केंद्र एवं बियाडा के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान बियाडा परिसर में जल निकासी की समस्या को उद्यमियों द्वारा प्रमुख समस्या के रूप में रेखांकित किया गया. इसपर संज्ञान लेते हुए डीएम ने बियाडा प्रभारी को जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया, ताकि औद्योगिक इकाइयों को सुचारु रूप से संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा बियाडा क्षेत्र में संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिनमें स्टील अलमारी निर्माता इकाई जेबा स्टील, नमकीन-भुजिया निर्माता इकाई एसके फूड प्रोडक्ट तथा प्लास्टिक बैग निर्माता इकाई बीके पॉलिटेक शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान उत्पादन प्रक्रिया, श्रमिकों की स्थिति एवं सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया गया.समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा
जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. उद्यमियों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा, ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान की जा सके. इस दौरान उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मो अफ्फान, बियाडा क्षेत्रीय प्रबंधक आफताब आलम एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी और उद्यमी मौजूद थे.कनबेहरी में पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहा प्रशासन
डीएम ने सदर प्रखंड अंतर्गत कनबेहरी स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उक्त तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने की संभावनाओं के आकलन के उद्देश्य से किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा तालाब की वर्तमान भौतिक स्थिति, जल क्षेत्र का विस्तार, तालाब तक पहुंचने के लिए उपलब्ध संपर्क पथ, प्राकृतिक सौंदर्य व आसपास मौजूद आधारभूत संरचनाओं का अवलोकन किया. साथ ही, तालाब के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था, पर्यटक सुविधाओं के विकास व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने डीडीसी को निर्देश दिया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तालाब को एक सुव्यवस्थित, आकर्षक एवं पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक समग्र, व्यावहारिक एवं चरणबद्ध कार्ययोजना यथाशीघ्र तैयार की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना में स्थानीय लोगों की सहभागिता, रोजगार सृजन की संभावनाओं तथा क्षेत्रीय आर्थिक विकास को विशेष रूप से शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि ऐसे जलस्रोतों का संरक्षण एवं विकास न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगा, बल्कि इससे पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को भी गति मिलेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
