कुटुंबा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
सरकार द्वारा लगातार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा
अंबा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक कुटुंबा में हुई. जिसमें कुटुंबा पूर्वी मंडल, पश्चिमी मंडल, संडा मंडल व माली मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. सरकार द्वारा लगातार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. योजनाओं का लाभ उचित लाभुकों मिले. इसके पर नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने के लिए सभी मोर्चे का पुनर्गठन किया जाना जरूरी है. मोर्चा के पुनर्गठन में सभी वर्ग के लोगों को उचित सम्मान दिये जाने की बात कही. मनरेगा के बदले केंद्र सरकार द्वारा लागू जी रामजी योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. यह योजना काफी बेहतर साबित होगा. विपक्ष के लोगों द्वारा योजना को बदनाम करने के उद्देश्य से तरह-तरह के फैलाई जा रही है. लोगों को योजना के सही उद्देश्य की जानकारी देने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 20 जनवरी तक पार्टी के किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एससी-एसटी मोर्चा, युवा मोर्चा, अति पिछड़ा मोर्चा, महिला मोर्चा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ, महादलित प्रकोष्ठ, पंचायती राज प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ का गठन किया जाना है. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष को हर हाल में मोर्चा का गठन करते हुए 20 जनवरी तक अपना प्रतिवेदन जिला कार्यालय को जमा करने को कहा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, कुटुंबा विधानसभा प्रभारी अशोक पांडेय, विधानसभा संयोजक परमेश्वर राज बैठा, कुटुंबा पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष हिमांशु कुमार, संडा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, महेंद्र प्रजापति, सच्चिदानंद सिंह, आलोक कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार पांडेय, शुभम कुमार, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सुभाष पांडेय, नीरज मिश्रा, विवेक सिंह, अमित कुमार दुबे, अजय कुमार सिंह, शिवदेव सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
