आज से दूसरे चरण का लगेगा फार्मर रजिस्ट्री कैंप, 21 तक चलेगी मुहिम

द्वितीय चरण का कैंप 17 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जाना है

By SUDHIR KUMAR SINGH | January 16, 2026 7:23 PM

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा जिले में फार्मर रजिस्ट्री सह किसान की डिजिटल पहचान फार्मर आइडी कार्ड बनाने के लिए द्वितीय चरण के कैंप अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की. गौरतलब है कि इस अभियान के अंतर्गत दो चरणों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन कर किसानों फार्मर रजिस्ट्री के कार्य मिशन मोड में कैंप लगाकर किया जा रहा है. प्रथम चरण शिविर छह से 11 जनवरी तक आयोजित किया गया. द्वितीय चरण का कैंप 17 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. शिविर जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया करेंगे. डीएम ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें और अभियान का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि जिन गांवों में लंबित कार्य सूची में सबसे अधिक लंबित है, वहां प्राथमिकता के आधार पर किसान पंजीकरण कराया जाये. शिविरों के साथ-साथ डोर टू डोर अभियान के माध्यम से लंबित किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने का कार्य सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी द्वारा सभी वरीय पदाधिकारी को इसकी सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. 16 जनवरी को जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 2284 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सफलतापूर्वक पूर्ण की गई. जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी किसानों से अपील की गई है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पंचायत स्तरीय शिविरों में समय पर उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें, ताकि वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर, पारदर्शी एवं सुगम रूप से प्राप्त कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है