Aurangabad News : अब चलने लायक नहीं है अंबा-मित्रसेनपुर जानेवाली सड़क
Aurangabad News: सड़क में उभरे खतरनाक गड्ढ़े बने जानलेवा, सड़क के बीचोबीच बिजली लगा का पोल
कुटुंबा/अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के नवीनगर स्थित मुड़िला नहर मोड़ से होकर मित्रसेनपुर बसौरा गांव की ओर जाने वाली पक्की सड़क अब पैदल चलने लायक नहीं रह गयी है. उक्त सड़क पूरी तरह से उखड़ कर बिखर गयी है. सड़क पर बिछाई गयी गिट्टियां उखड़ कर किनारे चली गयी है. यहीं नहीं पग-पग पर सड़क में खतरनाक गड्ढ़े उभर आये हैं. इधर, मुड़िला गांव के समीप सड़क के बीच का बिजली पोल मौत का दावत दे रहा है. आये दिन यात्रियों को उक्त मार्ग से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. साइकिल व बाइक सवार यात्री जर्जर पथ से होकर वाहन परिचालन करने से सहम रहे है. चारपहिया वाहन के यात्री एनएच 139 पथ पर एरका सिंचाई कॉलोनी से होकर उत्तर कोयल नहर के रास्ते से प्रखंड व जिला मुख्यालय जाना पसंद कर रहे हैं. हाल के दिन में जर्जर सड़क से गुजरने के दौरान लोग गिरकर घायल होते रहे हैं. स्थानीय बुजुर्ग पह्लाद पांडेय, बासुदेव पांडेय, हृदेव पांडेय व रामवचन दूबे, वशिष्ठ सिंह, जीतेंद्र सिंह आदि बताते हैं कि यह सड़क मित्रसेनपुर मुड़िला व बसौरा गांव का मुख्य मार्ग है, जो उत्तर कोयल मुख्य नहर होते हुए एनएच 139 पथ को जोड़ती है. वहीं बरहेता व मंझार आदि गांव के लोग भी इसी शॉर्टकट रास्ते से अंबा निकलते है. दधपा से होकर बरहेता जाने में बीच में बतरे नदी का फांसला है. ऐसे में यह पथ आम जनहित के लिए बहुत हीं उपयोगी है.
बाइपास के रूप में होता है उपयोग
अंबा बाजार जाम होने की स्थिति में कभी-कभी बाइपास के रूप में प्रयोग किया जाता है. अंबा के नवीनगर रोड से हरिहरगंज झारखंड की ओर जाने वाले फोर व्हीलर चालक चौक जाम होने पर उसे बाईपास के रूप में उपयोग करते हैं. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि यह सड़क अंबा लघु नहर के तटबंध से होकर गुजरती है. जल संसाधन विभाग के लिए भी उक्त मार्ग बहुत हीं उपयोगी है. वर्तमान में अंबा से मित्रसेनपुर तक धीरे धीरे कर शहर का रूप ले रहा है. पूर्व मुखिया सत्यनारायण शर्मा, कपिलदेव पांडेय, रसलपुर के शिवनाथ पांडेय सूही के रामनरेश सिंह, बाबू चिल्हकी के कृष्णा सिंह आदि ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते सड़क मरम्मत कराने की मांग की है.
क्या बताते हैं अफसर
आरइओ के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि सड़क को बेहतर करने के लिए टेंडर की प्रकिया पूरी कर ली गयी है. एग्रीमेंट होते के साथ ही निमार्ण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
