जनता महाविद्यालय लभरी परसावां में दही-चूड़ा भोज का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष सह महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आनंद सिंह भी मौजूद रहे

By SUJIT KUMAR | January 16, 2026 7:31 PM

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत अंबा के लभरी परसावां स्थित जनता महाविद्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह के नेतृत्व में आयोजित दही-चूड़ा भोज में महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए. प्राचार्य ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर्व के दौरान सूर्य उत्तरायण होते हैं और इसी नक्षत्र में देशभर में शुभ एवं मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जाती है. देशभर में इस पर्व का एक अलग महत्व है. कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष सह महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आनंद सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने भी मकर संक्रांति के महत्व पर चर्चा किया. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पूरे भारत और नेपाल में भिन्न रूपों में मनाया जाता है. इस दिन को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है.इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है. कई राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से भी मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में इसे पोंगल तथा कर्नाटक, केरल व आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं. बिहार के कुछ जिलों में यह पर्व तिला संक्रांत नाम से भी प्रसिद्ध है. कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहते हैं. उन्होंने पर्व के पीछे वैज्ञानिक कारण पर भी चर्चा किया. मौके पर प्रो रूनी कुमारी, प्रो नरेंद्र पांडेय, प्रो राजकुमार ज्वाला, प्रो राजीव रंजन सिंह, प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो रूबी कुमारी, प्रो जैनी पाराशर, प्रो सुफियान अंसारी, प्रो वंदना पांडेय व प्रो निधि कुमारी, किशोर कुमार, श्लोक कुमार, रंजीत कुमार, अजय पासवान, इश्तियाक आलम, सतीश, रोहित आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है