अक्टूबर में 28619 लीटर शराब जब्त, 718 गिरफ्तार

AURANGABAD NEWS.विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय है. शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है और हर दिन पुलिस को उपलब्धि भी हासिल हो रही है.

By Vikash Kumar | October 28, 2025 9:57 PM

औरंगाबाद नगर.

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय है. शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है और हर दिन पुलिस को उपलब्धि भी हासिल हो रही है.मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में सितंबर और अक्तूबर में भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी. कई धंधेबाज व शराबी भी पकड़े गये. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि अक्तूबर महीने में 28639.39 लीटर देसी- विदेशी शराब जब्त की गयी, जबकि सितंबर महीने में 22381.73 लीटर देसी- विदेशी शराब जब्त की गयी है. अक्टूबर में 718 गिरफ्तारी हुई है, जबकि सितंबर महीने में 688 गिरफ्तारी हुई है. यह आंकड़ा 27 अक्तूबर का का है. अगर तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो सितंबर 2024 में 11398.3 लीटर शराब जब्त करते हुए 484 गिरफ्तारी की गयी थी. अक्तूबर 2024 में 17969.91 लीटर शराब जब्त करते हुए 474 गिरफ्तारी की गयी थी. इन दोनों महीने में पिछले वर्ष की अपेक्षा उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि सितंबर में 3072 और अक्टूबर में 2723 छापेमारी की गयी. सितंबर में 738 व 27 अक्तूबर तक 755 अभियोग दर्ज किये गये. इस दौरान सितंबर में 165 व अक्तूबर तक 148 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. सितंबर में 523 और अक्तूबर में 570 शराब पीने वालों को पकड़ा गया. सितंबर में 20438. 1 लीटर देसी और 583.63 लीटर विदेशी और अक्टूबर में 27810.99 लीटर देसी व 344.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. सितंबर में 74 और अक्टूबर में 61 वाहनों को जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है