नजरी नक्शा तैयार कर कराया जायेगा विकास

अंबा़ : गांव में विकास कार्य कराने के लिए नजरी नक्शा बना कर उसे ग्राम सभा में पास कराना होगा़ नजरी नक्शा में सड़क, नाली, पीसीसी, पेयजल आदि दर्शाया जायेगा़ उसी के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जायेगा़ ये बातें बीडीओ लोकप्रकाश ने कही़ वे सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 5:03 AM

अंबा़ : गांव में विकास कार्य कराने के लिए नजरी नक्शा बना कर उसे ग्राम सभा में पास कराना होगा़ नजरी नक्शा में सड़क, नाली, पीसीसी, पेयजल आदि दर्शाया जायेगा़ उसी के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जायेगा़ ये बातें बीडीओ लोकप्रकाश ने कही़ वे सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे़

कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत किया गया़ बीडीओ ने कहा कि मुखिया के नेतृत्व में नजरी नक्शा तैयार किया जायेगा़ प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार समेत अन्य कर्मी शामिल हुए़ प्रशिक्षक बीपीएम इंदु रानी ने गांव के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की़
कहा कि योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखे कि समाज का कोई भी व्यक्ति विकास कार्य से अछुता नहीं रहे़ ग्रामीणों को इसके लिए जागृत करें कि वे योजना स्वयं बनाएं और ग्राम सभा में उपस्थित होकर उसे स्वीकृत कराएं. इससे सबो को अपने अधिकार व कर्तव्य की जानकारी होगी और विकास कार्य में भी तेजी आयेगा़ जीपीडीपी की सारी तैयारी अक्तूबर से दिसंबर माह तक पूरा कर लेना है़
इस क्रम में नजरी नक्शा बना कर योजनाओं का चयन प्राथमिकता से करने के लिए बताया गया़ इस कार्यक्रम को लागू होने से गांव का विकास तेजी से होगा़ इस मौके पर मुखिया रवींद्र यादव, विनोद मेहता, नंदलाल दूबे उर्फ बब्लु दूबे, पुटु यादव आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version