बिहार : औरंगाबाद में भीषण गर्मी और लू लगने से 30 की मौत

पटना :बिहारके औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी और लू लगने के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि औरंगाबाद से 30 लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हो रही है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 11:06 PM

पटना :बिहारके औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी और लू लगने के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि औरंगाबाद से 30 लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हो रही है.

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में एक दिन में हुई इस मौत की जांच के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक को रविवार की सुबह औरंगाबाद जाने का निर्देश दिया गया है. उनको निदेश दिया गया है कि वह यह पता लगाये कि मौत का कारण गर्मी लगने से हुई है या कोई अन्य कारण हैं. अगर गर्मी से एक दिन में इतनी मौत होती है तो यह चिंता की बात है. यह तो वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी. प्रधान सचिव ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इसके साथ ही लोगों से गर्मी से बचने और उसके बचाव की अपील भी जारी की गयी है. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आवश्यक दवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है

Next Article

Exit mobile version