नीतीश कुमार पर हमला : पुलिस मुख्यालय को SSP ने सौंपी जांच रिपोर्ट, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज

घटना के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने अपने-अपने स्तर से इस मामले की जांच कराने का काम किया है. गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा ने खुद मौके पर जाकर मामले की जांच की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 6, 2022 4:01 PM

पटना. बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को मिल गयी है. अब समेकित रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जायेगी. घटना के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने अपने-अपने स्तर से इस मामले की जांच कराने का काम किया है. गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा ने खुद मौके पर जाकर मामले की जांच की है.

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सौंपी जांच रिपोर्ट

वहीं पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जांच रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया था. बुधवार को एसएसपी ने यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. अब समेकित रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जायेगी. इस रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है.

विक्षिप्त युवक ने किया था नीतीश कुमार से दुर्व्यवहार

मालूम हो कि पिछले दिनों बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विक्षिप्त युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर दिया था. हमले के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने इसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी लापरवाही मानी है. तीन लेयर की सुरक्षा को तोड़ते हुए एक विक्षिप्त युवक मुख्यमंत्री तक कैसे पहुंचा यह सबसे बड़ा सवाल था. घटना के बाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी समेत कई आलाधिकारी बख्तियारपुर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गये.

नीतीश कुमार ने कर दिया था माफ 

मिली जानकारी के अनुसार युवक पहले स्टूडियो चलाता था. वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पहले भी आत्महत्या के कई प्रयास जिसमें दो मंजिला छत पर से नीचे कूदना और फांसी लगाने का प्रयास कर चुका है. हमलावार युवक की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऊपर हमले का प्रयास करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था.

Next Article

Exit mobile version