profilePicture

पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से परेशानी

पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से परेशानी

By DEVENDRA DUBEY | May 8, 2025 6:30 PM
an image

तरारी.

प्रखंड की सभी पंचायतों के सचिव दो मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सचिवों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर काम बंद किया है. सचिव गृह जिला में पदस्थापन की मांग कर रहे हैं. ग्रेड पे 2800 करने और पदोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष समाप्त करने की मांग भी शामिल है. सचिव यात्रा भत्ता देने, सेवा संपुष्टि करने और समान प्रशासन विभाग के निर्णय के अनुसार प्रोन्नति हेतु पद चिह्नित करने की मांग कर रहे हैं. कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मियों को एसीपी का लाभ देने की भी मांग है. कार्यालय अवधि सुबह 10 से शाम 6 बजे के बाद रैंडम जांच के नाम पर हो रहे शोषण को बंद करने की बात कही गयी है. ठेकेदारी कार्य से मुक्ति की भी मांग की गयी है. तरारी प्रखंड से कुंदन कुमार , दिलीप कुमार, नरेंद्र शर्मा, मनु कुमार राय , सुमन कुमार , जितेंद्र मोदी, संजीव कुमार साहनी, गणेश कुमार और सुजीत कुमार हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर जाने से एनओसी सहित प्रखंड के अन्य सरकारी कामकाज प्रभावित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version