भोजपुर में सड़क हादसे में यूपी के शिक्षक की मौत

संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार यूपी निवासी शिक्षक की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | May 31, 2025 11:34 PM

आरा-संदेश. संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार यूपी निवासी शिक्षक की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. उधर, घटना को लेकर लोगों के बीच अफरी-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिया छोटी गांव निवासी स्व रामटहल प्रजापति के 43 वर्षीय पुत्र जयराम प्रजापति है. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिड़िया कोट थाना क्षेत्र के रुकम जालीम गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे. फिलवक्त भोजपुर के संदेश प्रखंड के सुरंगापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. संदेश में ही किराये का मकान लेकर अकेले रहते थे. इधर, मृतक के साथी शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि विद्यालय बंद होने के बाद शनिवार की सुबह बाइक द्वारा वह अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के समीप ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद संदेश थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गयी. सूचना पाकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहनों में चौथे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी बालिका देवी, दो पुत्री शिवांगी देवी, श्वेता कुमारी व दो पुत्र अनूप कुमार एवं अनुज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी बालिका देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है