मामूली विवाद में बड़े भाई को पीटा

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 9, 2025 7:54 PM

आरा

. जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में मामूली विवाद में भाई ने अपने बड़े भाई की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी दुर्गा सिंह का 28 वर्षीय पुत्र गजेंद्र सिंह है. इधर, गजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई राजू नशा करता है. शुक्रवार की सुबह वह मां से जबरन उसके गले में रहे सोने की चेन छीन रहा था. जब उसने उसे मना किया, तो उसके छोटे भाई राजू ने लोहे के रॉड चला कर उसे मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है