शीशमहल चौक के समीप बाइक की ठोकर से महिला जख्मी

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक पर रविवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 1, 2025 6:40 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक पर रविवार की दोपहर बाइक की ठोकर से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी नंद किशोर यादव की 45 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है. इधर, सुनीता देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर वह बाजार करने के लिए अपने गांव से शीशमहल चौक आयी थी. जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है