कायमनगर बाजार पर ऑटो से गिरकर महिला जख्मी

कायमनगर बाजार पर बुधवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 14, 2025 6:28 PM

आरा

. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार पर बुधवार की सुबह ऑटो से एक महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के कुंवरदह गांव निवासी मो. निजाबुद्दीन की 40 वर्षीया पत्नी नजराना खातून है. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि वह बुधवार को अपने मायके कायमनगर आयी थी. इसके बाद कायमनगर बाजार से ऑटो द्वारा ट्रेन पकड़ने के लिए कुल्हड़िया स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान ह कायमनगर बाजार पर असंतुलित होकर ऑटो से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है