अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलडुमरा आरा मुफ्फसिल उत्तरी में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन समारोहपूर्वक पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया.

By AMLESH PRASAD | November 30, 2025 7:37 PM

आरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलडुमरा आरा मुफ्फसिल उत्तरी में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन समारोहपूर्वक पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया. साथ ही साथ इस अवसर पर निपुण, टीएलएम एवं बाल मेला का आयोजन भी विद्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान चंदन प्रभाकर ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि निपुण एक लक्ष्य आधारित कार्यक्रम ही नहीं बल्कि अभियान है जिसके तहत वर्ग 1, 2 और 3 के सभी बच्चों को उनके वर्ग सापेक्ष निर्धारित लक्ष्यों को निश्चित समय तक प्राप्त कर लेना है. इस हेतु राज्य और जिले के स्तर से अनेक प्रयास किए जा रहे हैंं. इसी क्रम में आज की यह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित है जिसका बहुत ही स्पष्ट थीम है निपुण बनेगा बिहार हमारा, हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा “।इसके लिए आवश्यक है कि सभी बच्चे बच्चे विद्यालय में हो, कोई भी बच्चा छूटे नहीं. इसमें शिक्षकों के साथ साथ सभी अभिभावकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने निपुण भारत, निपुण बिहार और निपुण भोजपुर के तहत आपन भोजपुर निपुण भोजपुर के लक्ष्य को सामूहिक जिम्मेवारी के साथ सफल बनाने का आह्वान सभी से किया. इस अवसर पर मंत्रा फॉर चेंज के राज्य प्रमुख नीरज दास गुरु ने शिक्षक, अभिभावक और बच्चों को संबोधित करते हुए एफएलएन और निपुण के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए अभिभावकों और विद्यालय के निरंतर संवाद को महत्वपूर्ण और आवश्यक बताया. लेंग्वेज और लर्निंग फाउंडेशन के राज्य प्रमुख आनंद मिश्र ने अपने संबोधन में निपुण के लक्ष्यों की संप्राप्ति हेतु राज्य स्तर पर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की चर्चा करते हुए शिक्षकों की तत्परता और एफएलएन कीट के महत्व और उपयोग पर विस्तार से चर्चा किया. आगा खान फाउंडेशन इंडिया के राज्य प्रतिनिधि त्रिशला सिंह ने निपुण को लेकर विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इस अभियान में सभी को उत्साह पूर्वक साझेदारी का अनुरोध किया । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था हुमाना पीपुल टू पीपुल के प्रतिनिधि विनीत सिंह और हर्षवर्धन ने संस्था द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की. विद्यालय के वर्ग एक और दो के नामित शिक्षक राजेश पाल और बबीता देवी के द्वारा वर्ग में एफएलएन कीट के सामग्री और उनके उपयोग के अवसर और तरीकों का प्रदर्शन बच्चों के साथ किया गया । विद्यालय के शिक्षक अमित राज, शिंकु सिन्हा और इश्तियाक अहमद अंसारी द्वारा विद्यालय में शिक्षकों और बच्चों द्वारा निर्मित और उपयोग किए जा रहे टी एल एम का प्रदर्शन बच्चों के साथ किया गया. अभिभावकों और आगंतुकों ने विद्यालय के शिवम, नीतीश, जिया, पुनीत, हरिओम और अन्य बच्चों द्वारा बनाए गए रोबोटिक उपकरण, सेंसर आधारित जल नल, हाइड्रोलिक पंप तथा अन्य टी एल एम की सराहना की । वर्ग एक और दो के दुर्गा, मानसी, रोशनी तथा अन्य बच्चों द्वारा हावभाव के साथ की गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका ध्यान आकृष्ट किया. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार त्रिपाठी द्वारा विद्यालय में किए जा रहे अकादमिक कार्यों के साथ साथ निपुण के लक्ष्यों की संप्राप्ति के लिए उठाये गये कदम, अभिभावकों के सहयोग और बच्चों की तत्परता और उत्साह पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से घर पर बच्चों अध्ययन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया. इस अवसर पर डायट पिरौंटा के प्राध्यापक सुनील कुमार शर्मा, पीटीइसी बिहिया के प्राध्यापक शशि कांत शर्मा, आगा खान फाउंडेशन की राज लक्ष्मी, सत्यप्रकाश, ममता, प्रधानाध्यापक रीता पाण्डेय, त्रिपुरारी सिंह, गजेंद्र उपाध्याय और कंचन कामिनी, सी आर सी सी उमेश सिंह ने शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों को संबोधित किया. संगोष्ठी में विद्यालय शिक्षा समिति भेलडुमरा की अध्यक्ष पनपातों देवी, सचिव बसंती देवी साहित सभी सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने विचारों को साझा किया गया. बाल संसद प्रधानमंत्री समीर, शिक्षा मंत्री चांदनी, रिया, परी, मनीष, जिगर, करण सहित मीना मंच के सभी सदस्यों ने मेला के आयोजन और व्यवस्था को सक्रियता से संचालित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत शिक्षिका खुशबू सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रवि रंजन अश्विनी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है