औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
गायब कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन कटा
गड़हनी.
शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील महेंद्र कपूर ने अपनी टीम बीसीएम प्रकाश कुमार राम व ब्लॉक एम एंड इ पंकज कुमार के साथ तीन हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम जब दोपहर 2:15 बजे बराप एचडब्लूसी पर पहुंची, तो सेंटर बंद था. वहीं 1:30 बजे देवपुर एचसीडब्लू पर गयी तो सेंटर खुला था, लेकिन सीएचओ सुशीला कुमारी गायब थीं और एएनएम के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था और ओपीडी चलाया जा रहा था. जबकि ओपीडी सीएचओ को चलाना है. वहीं गड़हनी एचडब्लूसी पर 2:45 बजे टीम पहुंची तो सीएचओ सहित सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. एचडब्लूसी बंद व गायब सीएचओ ( कम्युनिटी हेल्थ ऑफिस) व एएनएम से सीएचसी कार्यालय के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है और सभी का एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया गया है. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील महेंद्र कपूर ने बताया कि यदि जवाब संतोष जनक नहीं आया, तो कार्रवाई की जायेगी. ही बताया कि कई और सेंटरों से कर्मी नहीं रहने का मामला संज्ञान में है. बारी- बारी से सभी सेंटरों का निरीक्षण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
