मोबाइल पर गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर युवक की पिटाई

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में मंगलवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 6, 2025 5:50 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में मोबाइल पर गाली-गलौज करने के विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद चौरसिया का 19 वर्षीय पुत्र संस्कार कुमार है. इधर, जख्मी की मां पुनीता देवी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव की ही रूबी देवी व उसके दो पुत्र अमन और दीपू द्वारा उनकी लड़की के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज की गयी थी, जिसको लेकर उसे समय भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि बात खत्म हो गयी थी. मंगलवार को अमन व दीपू द्वारा उनके बेटे संस्कार कुमार का कुछ फोटो इडिट कर फेसबुक पर वायरल कर दिया गया, जिसको लेकर वह उनके घर गया व दरवाजा खटखटाया. तभी रूबी देवी बाहर निकली, तो उनके बेटे संस्कार ने बताया कि आपके बेटे अमन और दीपू मेरा फोटो फेसबुक पर बनाकर वायरल कर रहे हैं. इसके बाद वह अपने घर वापस चला आया. कुछ देर बाद वह तीनों उसके घर आये और उसकी पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी संस्कार कुमार की मां पुनीता देवी ने गांव के ही रूबी देवी व उसके दो बेटे अमन एवं दीपू पर अपने बेटी के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करने व अपने बेटे का फोटो वायरल करने व बोलने पर उसे मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है