अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ कार्यक्रम के लिए हुआ सम्मेलन

तीन मई को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में होगा कार्यक्रम

By DEVENDRA DUBEY | April 27, 2025 7:27 PM

आरा.

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में तीन मई को पटना में होनेवाली अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को सफल बनाने के लिए राजद अतिपिछड़ा जिला सम्मेलन रेड क्रॉस में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, पूर्व विधान पार्षद लालदास, अनवर आलम, जिलाध्यक्ष वीरबल यादव सहित अन्य लोगों ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सहनी ने कहा अतिपिछड़ा के सपनों को साकार करना हमसब का मूल उद्देश्य है. क्योंकि बाबा साहेब के संविधान से देश चलता है, लेकिन अफसोस की आज बाबा साहेब के संविधान पर प्रहार किया जा रहा है. आने वाला चुनाव में संविधान रक्षक सरकार तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनानी है और हम आप सभी को तीन मई को मिलर हाइ स्कूल मैदान पटना में अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में चलना है. पूर्व विधान पार्षद लालदास राय ने कहा कि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सराहनीय पहल है निश्चित रूप से इस बार तेजस्वी सरकार बनानी है. वहीं जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में अतिपिछड़ा का अपमान हो रहा है. वहीं पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा कि आज वक्फ बिल, एनआरसी लाया जा रहा है. वहीं पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार को बनाना है. कार्यक्रम में जिला परिषद धनंजय सिंह, भीम यादव, धर्मदेव यादव, पूर्व डिप्टी मेयर शबनम प्रवीण, राजद नेता महेश यादव सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है