इंजीनियरिंग कॉलेज में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट एवं साइंस ऑनलाइन प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन

यह परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्राचार्य डॉ सीबी महतो के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की उत्कृष्ट सहायक प्राध्यापकों की टीम द्वारा भोजपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By AMLESH PRASAD | November 30, 2025 7:34 PM

आरा. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के तहत श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट एवं साइंस ऑनलाइन प्रतियोगिता का सफल आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय आरा के प्रांगण में किया जा रहा है. यह परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्राचार्य डॉ सीबी महतो के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की उत्कृष्ट सहायक प्राध्यापकों की टीम द्वारा भोजपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके परिणामस्वरूप इस प्रतियोगिता के लिए कुल 3004 छात्रों ने पंजीकरण किया है. यह ऑनलाइन प्रतियोगिता जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनांक 29 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जिले के 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग ले रहे हैं. इस परीक्षा का संचालन व्यापक स्तर पर महाविद्यालय में किया जा रहा है. जिसमें विज्ञान एवं मानविकी संकाय के डॉ मुनेश कुमारी, सहायक प्राध्यापक (गणित) को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उनके नेतृत्व में अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ कालिका प्रसाद, डॉ बबीता कुमारी, डॉ श्वेता आनंद, प्रो गुड़िया कुमारी, प्रो सुरभि साक्षी, प्रो पिंकी कुमारी, प्रो अनिल कुमार एवं प्रो विजेश कुमार पटेल एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा सराहनीय योगदान प्रदान किया गया है. इन सभी के सफल प्रयास से यह आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है