विश्व साइकिल दिवस पर निकाली चुनाव जागरूकता रैली
साइकिल रैली का शुभारंभ समाहरणालय के मुख्य द्वार से किया गया
आरा.
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वीप कोषांग भोजपुर द्वारा समाहरणालय परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करना था. साइकिल रैली का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे समाहरणालय के मुख्य द्वार से किया गया. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई. रैली में लगभग 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें छात्र, शिक्षक, स्थानीय नागरिकों सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल थे. रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने न सिर्फ स्वयं साइकिल चलाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की बल्कि शहरवासियों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया. लोगों की सक्रिय भागीदारी और उत्साहपूर्ण उपस्थिति इस आयोजन की सफलता का प्रतीक रही. इस अवसर पर स्वीप कोषांग भोजपुर ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण है, और हर एक वोट लोकतंत्र की बुनियाद को सशक्त करता है. यह साइकिल रैली न केवल स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनी, बल्कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में सहायक रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
