ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंदा, मौके पर मौत

गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया.

By AMLESH PRASAD | November 30, 2025 7:31 PM

आरा/गड़हनी. गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर आसपास की इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी स्व शिव पूजन चौधरी के 54 वर्षीय पुत्र रामबाबू चौधरी हैं. वह ताड़ीफल विक्रेता था.उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और मुआवजे की मांग को लेकर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप रोड जाम कर दिया. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा. सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीण आरपीएफ इंस्पेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे. तब आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया.इधर, मृतक के बेटे सरोज कुमार ने बताया कि वह रविवार की सुबह बाइक द्वारा अपनी पुत्री के लिए लड़का देखने पीरो की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह बाइक से गिर पड़े. तभी ट्रक का पिछला चक्का उन पर चढ़ गया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय थाना द्वारा घटना की सूचना परिजनों को मिली. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था. मृतक के परिवार में पत्नी सीता देवी व तीन पुत्र सरोज कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार एवं एक पुत्री खुशबू कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है