कोईलवर. कोईलवर स्थित 114वीं रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन ने ”वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गान का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन कोईलवर स्थित बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ रैफ के कमांडेंट अश्विनी कुमार झा सहित सभी अधिकारी और जवान मौजूद रहे. समारोह का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभक्ति, एकता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें बताया गया कि वंदे मातरम् केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति श्रद्धा, समर्पण और बलिदान की अमर भावना का प्रतीक है. बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा और आज भी यह हमें एकता और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों की याद दिलाता है. कमांडेंट अश्विनी कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् की भावना समस्त देशवासियों और सुरक्षा बलों के लिए साहस, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा है. उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा, संविधान की रक्षा और समाज में शांति व सौहार्द बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
इस अवसर पर कमांडेंट ने प्रधानाचार्य महोदय को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया. समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में वंदे मातरम् के आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेते हुए किया गया. कार्यक्रम ने छात्रों और सभी उपस्थितों में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
