दहेज में 10 लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, एफआइआर दर्ज
थाना क्षेत्र के छपरा पर फरना पंचायत के छपरा पर गांव में दहेज में 10 लाख रुपये नहीं देने पर मृतका छपरा पर गांव निवासी चंदन कुमार गुप्ता की पत्नी संध्या देवी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बगैर सूचना दिये शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
By AMLESH PRASAD |
June 7, 2025 10:38 PM
...
बड़हरा. थाना क्षेत्र के छपरा पर फरना पंचायत के छपरा पर गांव में दहेज में 10 लाख रुपये नहीं देने पर मृतका छपरा पर गांव निवासी चंदन कुमार गुप्ता की पत्नी संध्या देवी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बगैर सूचना दिये शव का दाह संस्कार कर दिया गया. इस घटना को लेकर मृतका के भाई आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने बड़हरा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया है कि मेरी बहन संध्या देवी की शादी वर्ष 2017 में छपरा पर निवासी स्व जानकी साह के पुत्र चंदन के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद से ही मेरी बहन को पति चंदन कुमार गुप्ता, सांस सीता देवी, चाचा के लड़के विरेंद्र कुमार गुप्ता व इनकी पत्नी, चाचा राजेंद्र साह सभी ग्राम छपरा पर के द्वारा मेरी बहन को दहेज के लिए बराबर मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित व मारपीट करते थे. इसकी सूचना मेरी बहन संध्या देवी मुझे फोन कर बताती थी कि मेरे ससुराल के लोग दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. तब मैं बहन संध्या देवी के ससुराल आकर कई दफा उन लोगों को समझाया. फिर तीन जून 2025 को मेरी बहन के साथ प्रताड़ित व मारपीट किया गया था. इस बात की सूचना मिलते ही मैं अपने बहन की ससुराल पहुंचा सभी को समझाया. तब ये लोग मुझे धमकी दे रहे थे कि अगर दहेज की मांग पूरा नहीं कर सकते हो तो तुम्हारी बहन संध्या देवी को हम लोग जान से मार देंगे. मैं वापस अपने घर आ गया. 6 जून की शाम करीब 4 बजे मुझे सूचना मिली कि आपकी बहन संख्या देवी को ससुराल पक्ष से पति, सास, चाचा व चाचा के लड़के आपकी बहन की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अज्ञात 10 के साथ बगैर सूचना दिये शव जला दिया गया. एसडीपीओ आरा 2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है