जिले के सभी प्रखंडों में अतिक्रमण हटाने को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त

जिले में सभी जगह जाम की स्थिति को देखते हुए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.

By AMLESH PRASAD | November 30, 2025 7:47 PM

आरा. जिले में सभी जगह जाम की स्थिति को देखते हुए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. इसे लेकर एक दिसंबर से पूरे जिले में अतिक्रमण विरोधी विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान सात दिसंबर तक चलेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद भी इस पर निगरानी रखी जाएगी,ताकि फिर से अतिक्रमण नहीं कर लिया जाये. इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए 28 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है. अधिकारियों को आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने तथा दंड अधिरोपित करने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त दंडाधिकारियों को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेंगे,ताकि मुख्य मार्ग एवं बाजार क्षेत्र अतिक्रमणमुक्त रहें तथा लोगों को सुचारू रूप से निर्बाध यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके. जिले के तीनों अनुमंडलों के सभी प्रखंडों से अतिक्रमण को हटाया जायेगा.

इन जगहों से हटाया जायेगा अतिक्रमण : आरा सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड के धोबहा बाजार एवं धमार बाजार, उदवंतनगर प्रखंड के जीरो माइल चौराहा एवं पियनिया बाजार, गड़हनी प्रखंड के गड़हनी सब्जी बाजार के पास व गड़हनी बाजार पुल से दक्षिण, कोईलवर प्रखंड के कायमनगर बाजार व कोईलवर बाजार, संदेश प्रखंड के संदेश अजीमाबाद रोड व संदेश पवना रोड, अगिआंव प्रखंड के अजीमाबाद चौक व अगिआंव बाजार, बड़हरा प्रखंड के सरैया दुर्गा मंदिर से सरैया हाई स्कूल से आगे तक व बबूरा फोरलेन से बबूरा बाजार से आगे तक, सहार प्रखंड के सहार बाजार एवं खैरा बाजार से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. वही पीरो अनुमंडल के पीरो प्रखंड के पीरो स्थित लोहिया चौक से अशोक सिनेमा हॉल तक व लोहिया चौक से पीरो बस स्टैंड तक, चरपोखरी प्रखंड के ग्राम -ठकुरी, पंचायत- ठकुरी व ग्राम-डेगो डिहरी, पंचायत -बाबूबांध, तरारी प्रखंड के मेला मोड़, मोआप कला व बिहटा बाजार, जगदीशपुर अनुमंडल के बिहिया प्रखंड के बिहिया चौरास्ता एवं बिहिया बाजार, शाहपुर प्रखंड के शाहपुर बाजार, बनाही रोड व कारनामेपुर बाजार से अतिक्रमण को हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है