Ara : सकड्डी में जमीन कारोबारी को गोली मारकर किया जख्मी

कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी में घात लगाये अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली उसके पेट और हाथ में लगी है. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:56 PM

कोईलवर. थाना क्षेत्र के सकड्डी में घात लगाये अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली उसके पेट और हाथ में लगी है. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना सोमवार की रात नौ बजे की है जब वह बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में सकड्डी के बैरी इनार के समीप पहले से घात लगाये अपराधियो ने उस पर गोलियां बरसा दीं. गोली लगते ही वह गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और उसे अस्पताल पहुंचाया. गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान सकड्डी निवासी साधु महतो के 40 वर्षीय पुत्र विमलेश महतो के रूप में की गयी है. विमलेश जमीन कारोबार से जुड़ा था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.

आपसी रंजिश में चली गोली

इधर, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर आपसी रंजिश में विमलेश महतो पर गोली चलायी गयी है. इलाके में पूर्व से दो आपराधिक गुटों के बीच विवाद चला आ रहा है जिसमें दोनों पक्षों से अबतक कई की जानें जा चुकी हैं और इस मामले में कई लोग जेल में हैं. लोग इस मामले को उसी पूर्व की घटनाओं से जुड़ी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है