शिक्षकों ने मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया
सरकार से अपनी 11 सूत्री मांगों को पूरा करने क लिए कहा
जगदीशपुर.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जगदीशपुर इकाई ने प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप एवं पीरो प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह के नेतृत्व में जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया को 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने बताया कि प्रारंभिक, माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक को राज्य सरकार सक्षमता परीक्षा लेकर नये किस्म के राज्यकर्मी बनाने की प्रक्रिया अपनायी हुई है, जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति नाराजगी है. संघ द्वारा नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान (9300 – 34800) देकर राज्यकर्मी का दर्जा देकर सभी सुविधा देने की मांग निरंतर की जाती रही है. सरकार ने सक्षमता परीक्षा के आधार पर राज्यकर्मी बनाने की जो नीति लायी है, इससे समस्या घटने के बजाय बढ़ गयी है. नियोजित शिक्षक अपनी सेवा निरंतरता एवं प्रोन्नति को लेकर चिंतित हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों का नामकरण एकीकृत कर सहायक शिक्षक बनाते हुए राज्यकर्मी के सहायक शिक्षकों की भांति वेतनमान व सारी सुविधा देने की जरूरत है. सौंपे गये ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान देने के साथ राज्यकर्मी का दर्जा देने, शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 तथा संशोधित 2012 एवं 2020 के आलोक में 12 वर्ष सेवा पूर्ण करनेवाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देकर वेतन उन्नयन का लाभ देने, नियमावली के आलोक में नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण करने आदि की मांगे शामिल हैं. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला सचिव उपेंद्र कुमार सिंह, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, पीरो प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह, जगदीशपुर महासचिव चंद्रदेव कुमार सिंह, जगदीशपुर सचिव जयप्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा,जगदीशपुर नगर अध्यक्ष सुनील कुमार, शिक्षक हसामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
