“आपका शहर-आपकी बात ” के तहत पकड़ी में लगा शिविर
मुहल्ला वासियों ने महापौर एवं उपनगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से कराया अवगत
आरा.
नगर निगम के द्वारा “आपका शहर-आपकी बात ” के तहत बुधवार को शहर के वार्ड नंबर-15 पकड़ी में शिविर लगाया गया, जिसमें मुहल्लावासियों ने अपनी समस्याओं से महापौर इंदु देवी और उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी को अवगत कराया. क्षेत्र वासियों ने अपनी सड़क, नाला, राशन कार्ड, लाइट तथा प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित, सुझाव व आवेदन प्रस्तुत किया. महापौर इंदु देवी ने कहा कि मुहल्ले वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है, जो विगत 22 अप्रैल से शुरू है. लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-15 पकड़ी में चार योजना का टेंडर जाने वाला है, जिनका नाम शिवनारायण के घर से परशुराम सिंह के घर तक पीसीसी एवं नाली निर्माण कार्य, कश्यप नगर पानी टंकी, दूसरी योजना है यज्ञानंद ठाकुर के घर से रामबाबू पासवान के घर तक पीसीसी नाली निर्माण, तीसरी न्यू कॉलोनी में सुडडु बाबा के घर से श्लोक के दुकान तक पीसीसी नाली निर्माण कार्य और चौथी योजना है अवधपुरी केडी कान्वेंट स्कूल से सिद्धनाथ वर्मा के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य है. उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी ने कहा कि नगर विकास के द्वारा यह शिविर लगाया गया है. इतने दिनों में बहुत सारी समस्याएं आयीं. उन समस्याओं काे प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निदान भी किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है और संबंधित वार्ड पार्षदों से बातचीत करके समस्या का निदान किया जायेगा. इस मौके पर सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, टाउन प्लानर नीतीश चौधरी, सफाई प्रभारी विकास कुमार, वार्ड-15 की पार्षद रीता देवी, पार्षद प्रतिनिधि ललन पासवान, निगम कर्मी प्रेम मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार एवं स्थानीय लोगों उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
