जेनरेटर के विवाद में सगे भाइयों की पिटाई

चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 13, 2025 6:21 PM

आरा.

चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर जेनरेटर के विवाद में सगे भाइयों की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में रामपुर गांव निवासी स्व.जय कुमार सिंह व उनके दो पुत्र श्याम बाबू कुमार एवं चितरंजन कुमार शामिल हैं. इधर, चितरंजन कुमार ने बताया कि उन लोगों का जेनरेटर चलता है. शुक्रवार की दोपहर जेनरेटर चल रहा था, तभी उसके चचेरे चाचा सुरेश सिंह और उनका बेटा वहां आये और कहने लगा कि यह जेनरेटर मेरा है. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उनके द्वारा लाठी-डंडों से दोनों की पिटाई कर दी गयी. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है