प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ के लिए जलभरी यात्रा आज

ड़हरा प्रखंड के ज्ञानपुर सेमरिया गांव में मां दुर्गा, काली व बजरंगबली की मूर्ति का होना है प्राणप्रतिष्ठा

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:18 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत ज्ञानपुर सेमरिया गांव में नव निर्मित मां दुर्गा, काली व बजरंगबली मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आठ मार्च को जलभरी का आयोजन होगा. जलभरी में ग्रामीण समेत क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जलभरी के बाद नौ मार्च को पंचांग पूजन व अरणी मंथन, 10 मार्च को प्राणप्रतिष्ठा, 11 मार्च को 24 घंटे का अखंड कीर्तन, 12 मार्च को भंडारा व दुगोला कार्यक्रम है. दुगोला कार्यक्रम में चर्चित भोजपुरी व्यास अजित हलचल और कमलवास कुंवर के बीच कड़ा मुकाबला दर्शकों को देखने को मिलेगा. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पंडित नवल किशोर शास्त्री के सानिध्य में आयोजित होने जा रहा है. इस महायज्ञ में मेला लगा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है