वीर कुंवर सिंह विवि का दीक्षांत समारोह 28 को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल किया जायेगा प्रदान

By DEVENDRA DUBEY | January 9, 2026 6:03 PM

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में संभावित 28 जनवरी को सातवां दीक्षांत समारोह होने वाला है, जिसके लिए कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर तैयारियां चल रही हैं और विभिन्न समितियां गठित की गयी हैं.

समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि होंगे और वे मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. साथ ही कुलपति खुद भी कार्यस्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि समारोह को भव्य और सफल बनाया जा सके.प्रशासनिक भवन के सामने ट्रैक्टर से जमीन को बनाया गया समतल गत दो दिन पूर्व प्रशासनिक भवन के सामने उबड़ खाबड़ जमीन को समतल करने के लिए ट्रैक्टर लगाये गये थे, जहां दो से तीन दिनों तक काम चलता रहा. दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए हर दिन कुलपति के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जा रही है. छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द अपलोड होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है