12 व 13 जनवरी को मुआवजा के लिए बामपाली में लगेगा शिविर

मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन बामपाली में होगा

By DEVENDRA DUBEY | January 9, 2026 8:03 PM

उदवंतनगर.

एनएच 319 (आरा-पररिया) फोरलेन पथ 4.5 किलोमीटर बाइपास में ट्रंप इंटरचेंज निर्माण के लिए अंचल उदवंतनगर के मौजा बामपाली में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हितबद्ध रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन 12 और 13 जनवरी के बीच किया जायेगा.

इस संबंध में जिलाधिकारी का आदेश पत्र जारी किया जा चुका है. मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन बामपाली में किया जायेगा. जिलाधिकारी के आदेशानुसार शिविर में अंचलाधिकारी सहित राजस्व अधिकारी, संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी और अमीन के साथ ही एनएचएआइ के तकनीकी अधिकारी और अमीन को रहने को निर्देशित किया गया है. शिविर में उपलब्ध कराये गये कागजात का ऑन द स्पाट निष्पादन किया जायेगा. अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि एनएच 319 फोरलेन बामपाली-असनी बाइपास अंतर्गत अंचल के बामपाली मौजा के हितबद्ध रैयतों को मुआवजा देने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है. नोटिस मिलने के उपरांत अर्जित भूमि के रैयतों का मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सामुदायिक भवन बामपाली में 12 और 13 जनवरी को कैंप का आयोजन किया जायेगा. रैयतों से मुआवजा शिविर में उपस्थित होकर कागजात उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है