आज जगदीशपुर के दुल्हिनगंज आयेंगे सीएम, सुरक्षा चौकस

जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की पत्नी की श्रद्धांजलि सभा में लेंगे भाग

By DEVENDRA DUBEY | January 9, 2026 6:39 PM

जगदीशपुर.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की पत्नी उषा कुमारी के निधन के बाद 10 जनवरी को जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हिनगंज में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर पंडाल का निर्माण भी कराया जा रहा है. शुक्रवार की दोपहर में पटना से सीएम सुरक्षा की टीम दुल्हिनगंज पहुंचकर हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल पंडाल, जिस स्थान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी, मुख्यमंत्री कहां बैठेंगे, आने जानेवाले रास्ते की जांच पड़ताल की गयी. जायजा डीएम-एसपी के द्वारा भी लिया गया. शुक्रवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा दुल्हीनगंज पहुंचकर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा से मुलाकात कर दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं डीएम-एसपी द्वारा हेलीपैड, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल का पंडाल अतिथियों के आने जाने वाले मार्ग के बारे में जानकारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है