17.23 ग्राम हेरोइन, 7250 हजार रुपये व तीन मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
सिकरहटा थाना पुलिस ने चंदा गांव पुरवारी पट्टी निवासी पवन को पकड़ी
आरा.
मादक पदार्थ को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के अंतर्गत सिकरहटा थाना पुलिस को एक सफलता हाथ आयी है. इस कड़ी में सिकरहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन व नकदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सिकरहटा क्षेत्र के चंदा गांव स्थित टावर के पास से गुरुवार को की. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 17.23 ग्राम हेरोइन, 7250 रुपये नकद एवं तीन मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार तस्कर सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव पुरवारी पट्टी निवासी अजय सिंह का पुत्र पवन कुमार उर्फ बबुआ है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि सिकरहटा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की चंदा गांव पुरवारी पट्टी में एक व्यक्ति द्वारा गांव में स्थित टावर के पास मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है. थानाध्यक्ष सनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 17.23 ग्राम हेरोइन, 7250 रुपए नगद एवं तीन मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पूछताछ के दौरान तस्कर पवन कुमार बबुआ ने बताया कि वह ये काम करीब चार माह से कर रहा है. वह कहीं और से हीरोइन खरीद कर लाता है और गांव में ही टावर के समीप रखकर बेचता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
