देवपुर गांव में चना व गेहूं का बोझा जलकर राख

गड़हनी प्रखंड की बड़ौरा पंचायत के शिवपुर गांव के देवपुर टोला में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 25, 2025 6:28 PM

गड़हनी.

प्रखंड अंतर्गत बड़ौरा पंचायत के शिवपुर गांव के देवपुर टोला में खलिहान में रखा दो किसानों का चना व गेहूं का बोझ जलकर राख हो गया. किसानों का कहना है कि खेत से चना व गेहूं काटकर खलिहान में रखा था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर अचानक पता चला कि खलिहान में आग लग गयी है. जबतक घर से आते तबतक हवा इतनी तेज थी की पूरा बोझ जलकर राख हो गया था. तुरंत गड़हनी थाना को फोन किया गया. अग्निशमन की गाड़ी आकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो दर्जनों किसानों का फसल जल जाता. देवपुर गांव निवासी निर्मल यादव पिता रामेश्वर यादव व राजकुमार यादव का चना व गेहूं की फसल खलिहान में रखी थी, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गयी है. दोनों किसानों का करीब लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दोनों किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, शिवपुर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ सिंह व आफताब आलम ने सीओ व प्रशासन से दोनों किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है. बताया कि खलिहान में रखे कई किसानों के पुआल भी जल गया, जो जानवरों को चारा को लेकर रखे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है