पेंटर का शव बरामद, हत्या कर शव को फेंकने का आरोप
धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहां गांव सड़क किनारे स्थित गड्ढे से रविवार की सुबह घर से निकले पेंटर का शव बरामद हुआ.
आरा. धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहां गांव सड़क किनारे स्थित गड्ढे से रविवार की सुबह घर से निकले पेंटर का शव बरामद हुआ. मृतक के शरीर पर नाक के ऊपर एवं दाढ़ी के नीचे जख्म का निशान एवं दाहिने हाथ पर चोट का निशान पाया गया है. परिजन द्वारा उनकी हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही धोबहा थानाध्यक्ष वर्षा रानी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृतक गजराजगंज ओपी अंतर्गत गजराजगंज गांव निवासी स्व जिमदार पासवान के 45 वर्षीय पुत्र हरी पासवान है. वे पेशे से पेंटर थे. इधर, मृतक के बेटे गोलू कुमार ने बताया कि वह गांव के ही संजय नामक व्यक्ति के साथ पहली बार लग्न में हलवाई का काम करने के लिए गये थे. जहां देर रात पार्टी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह रात देर रात करीब बारह बजे वहां से घर के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने उसके मोबाइल पर काल भी किया था, लेकिन वह सो गया था और कॉल नहीं उठा पाया. रविवार की सुबह संजय नामक व्यक्ति से उन्हें बताया कि तुम्हारे पिता का पार्टी से झगड़ा हुआ था और उसके बाद वह वहां से निकले थे. इसी बीच यह घटना घट गयी. स्थानीय थाना द्वारा उन्हें इसकी जानकारी मिली. वहीं दूसरी तरफ मृतक के बेटे गोलू कुमार ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि पुलिस द्वारा बनाए गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार गिरने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बहरहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी सविता देवी व तीन पुत्री रूपा, सुजाता, भुटुक एवं एक पुत्र गोलू है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
