विहिप ने बांग्लादेशी पीएम का फूंका पुतला
भारत से सख्त रूख अपनाने की अपील
अररिया. बांग्लादेश में कट्टरपंथी द्वारा हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में गुरुवार की शाम अररिया आरएस में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बांग्लादेश का झंडे व पीएम मो यूनुस का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. इस मौके पर विहिप के इकाई अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिस निर्ममता से बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या कट्टरपंथी द्वारा की गयी है. हमलोग मांग करते हैं कि भारत सरकार इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाये व बड़ी कार्रवाई करे. उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि जिस तरह बांग्लादेश ढाका में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या कर शव बीच चौहरा पर लटकाकर आग लगाना मानवता को तार तार करने वाली घटना है. यूनुस सरकार द्वारा ऐसी जिहादी मानसिकता को करने के लिए संरक्षण दिया जा रहा है. संपूर्ण बांग्लादेश से हिंदुओं को समाप्त करने की योजना बनाई जा रही है. जो हिंदू समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय है. इस मौके पर संतोष झा, विजय देव, निर्मल साह, शंकर ओझा, विशाल भगत, छोटेलाल गुप्ता, जयकिशोर मेहता, अविनाश भारद्वाज, दीपक साह, घनश्याम चौबे, मुन्ना ओझा, रवि साह, चंदन साह, मनोज ठाकुर, मनोज राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
