140 किलो गांजा के साथ वाहन जब्त

पुलिस काे देखते ही तस्कर फरार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:00 PM

जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में 140 किलो गांजा के साथ एक चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर मौके पर से फरार हो गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के निकट नाका लगा रखा था. जहां कुशमाहा के रास्ते नेपाल की ओर से आ रहे एक चारपहिया वाहन को पेट्रोल पंप के समीप जब्त कर लिया गया. वाहन की तलाशी लेने पर 140 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसे जब्त कर जोगबनी थाना लाया गया. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गया. इस संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने वाली है. जिसको लेकर पुलिस कुशमाहा के समीप नेपाल से आने वाले रास्ते नाका लगाकर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक चारपहिया वाहन संख्या बीआर 11 जी 6689 को रोककर तलाशी ली. जिसमें 140 किलो गांजा बरामद हुआ. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर मौके पर से फरार हो गया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version