बिना लाइसेंस के चल रही दवा दुकान सील

दुकानदार के विरुद्ध औषधि अधिनियम के तहत होगी प्राथमिकी

By PRAPHULL BHARTI | January 14, 2026 6:55 PM

सिकटी. ड्रग इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार बिना लाइसेंस की दवा दुकानों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार की संध्या पलासी प्रखंड के धर्मगंज में एक दवा दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदार नवीन कुमार ने दुकान के लाइसेंस की कांपी मांगे जाने पर चुप्पी साध ली. इसके बाद विधिवत दुकान में उपलब्ध दवा की जब्ती सूची बना कर जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया. टीम में शामिल एक्साइज इंस्पेक्टर सोनेलाल ने दुकानदार के विरुद्ध औषधि अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है