240 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तस्कर को भेजा न्यायिक हिरासत में
-4-प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया बार्डर के समीप बसमतिया पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र आने के क्रम में 240 बोतल नेपाली शराब के साथ चोरी की बाइक पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के पिपराही नाग वार्ड संख्या चार निवासी संजय कुमार मेहता पिता विद्यानंद मेहता व संतोष कुमार ऋषिदेव पिता बाबूलाल ऋषिदेव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर शनिवार की सुबह बाइक से तस्करी कर 240 बोतल नेपाली शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने शराब के साथ बाइक सवार दोनों तस्करों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
