चौक-चौराहों पर लगाया पिरामिड हीटर

गैंस से जलता है पिरामिड हीटर

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 11, 2026 6:57 PM

फारबिसगंज. ठंड से बचाव को लेकर नगर परिषद द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर पिरामिड हीटर लगाया जा रहा है. शनिवार की रात मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप ईओ रणधीर लाल की मौजूदगी में नप के कर्मियों ने नप कार्यालय परिसर सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पिरामिड हीटर को लगाया. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए नप द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों चौक-चौराहों पर लगातार अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. इस क्रम में अब नप क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों चौक चौराहों पर रसोई गैस सिलिंडर से चलने वाले पिरामिड हीटर लगाया जा रहा है. ताकि लोग इसमें अलाव ताप कर ठंड से बचाव कर सकें. एजेंसी के सप्लायर राम पोद्दार चौधरी ने बताया कि ये पिरामिड हीटर कामर्शियल रसोई गैस सिलिंडर से चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है