मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
एसडीएम ने किया स्थल का निरीक्षण
भरगामा. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है. इस क्रम में रविवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने प्रखंड क्षेत्र के पैकपार पंचायत का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत क्षेत्र में स्थित मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र, फिशरी, बायोफ्लॉक यूनिट, पंचायत भवन व विद्यालय का बारीकी से जायजा लिया. एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सभी स्थलों पर साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उन्होंने विशेष रूप से मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र व बायोफ्लॉक यूनिट की स्थिति की जानकारी ली व कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ी इन इकाइयों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाये. ताकि आमजन को योजनाओं की वास्तविक जानकारी मिल सके. निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर, पंचायत भवन की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली व पहुंच मार्ग की स्थिति का भी अवलोकन किया गया. एसडीओ ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, मनरेगा पीओ प्रशांत कुमार राय, पीएचसी प्रभारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
