डॉ सीजर मैटी की मनायी 217वीं जयंती
जयंती पर जांच शिवकर का आयोजन
अररिया. बांझपन मुक्त समाज व उसकी रोकथाम के संकल्प के साथ रविवार को महान चिकित्सक डॉ सीजर मैटी की 217वीं जयंती धूमधाम से मनायी. तपस जीरो माइल अररिया के तत्वाधान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की जयंती पर तपस परिसर में बायो एक्सप्रो चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस उद्घाटन व शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज के विधायक अविनाश मंगलम शामिल हुए. जिनको बुके व शॉल देकर डॉ तारिक आजम ने स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि अररिया में पहली बार इस चिकित्सा प्रणाली की शुरुआत की गयी है. जिससे निश्चित रूप से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा उस पद्धति के विकास में मैं हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार हूं. ये एक अच्छी पहल है. मौके पर तपस के प्रभारी चिकित्सक तारिक आजम ने बताया कि ये इलेक्ट्रो पैथ चिकित्सा पद्धति काफी सरल व विश्वसनीय है. बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ तारिक आजम ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व कार्यशाला से छात्रों व मरीजों को काफी लाभ होगा. हाथों में तख्तियां लिए युवाओं ने समाज को बांझपन के प्रति इलेक्ट्रो पैथ चिकित्सा को अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य केवल बांझपन जैसे गंभीर बीमारी से न केवल अवगत कराना है. बल्कि इसका इलाज संभव है. इसके प्रति भी जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि ये पद्धति सुरक्षित व प्रभावी भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
